श्री राम मंदिर भगवान राम का बहुत सुन्दर मंदिर है यह मंदिर आधुनिक आर्किटेक्चर का अद्भुत नमूना है 2017 में इस मंदिर का निर्माण किया गया यह मंदिर रायपुर के सबसे सुन्दर जगहों में से एक है 3 फरवरी 2017 को मंदिर में भगवान राम की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। मुख्य मंदिर में श्री राम,माता सीता व लक्ष्मण जी की मूर्ति रखी गयी है।
 |
श्री राम मंदिर |
यह मंदिर अत्यंत भव्य व नए तरीके से बनाया गया है मंदिर देखने में जितना आकर्षक है उतना ही मन को शांति देने वाला है। मंदिर के आसपास गार्डन व फाउंटेन बनाया गया है और रात के समय मंदिर में रंगीन लाइटों की सजावट इसकी खूबसूरती और बढ़ा देती है।
श्री राम मंदिर VIP Road पर स्थित है अगर आप रायपुर VIP Road से गुजरते है तो एक बार राम मंदिर दर्शन करने जरूर जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment