मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना 2019 | MUKHYAMANTRI HAAT BAJAR CLINIC YOJNA 2019| क्या है मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना | मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के लाभ
मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना की शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा महात्मा गांधी के 150 वें जन्मदिन के अवसर पर 2 अक्टूबर 2019 को की गई। शासन के निर्देशानुसार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ के ग्रामाचंल एवं सुदूर वनाँचलों के हर व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु उचित प्रयास कर रहा है।
राज्य में अभी भी ऐसे वन क्षेत्रों से घिरे हुए पिछड़े हुए क्षेत्र हैं जहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है तथा जरुरत के सामान के लिए दूर जाना पड़ता है इस योजना के तहत ऐसे जगहों पर मोबाइल चिकित्सा यूनिट में डॉक्टर से मुफ्त सलाह तथा फ्री इलाज प्रदान किया जाएगा।
क्या है मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना :-
ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में उपकरणों और सुविधाओं की कमी के कारण बीमारी का पता नहीं चल पाता है बीमारों के लिए समय पर बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और जटिलता के मामले में बड़े अस्पतालों में भेजा जाता है जिसमे काफी कीमती समय निकल जाता है। हर हफ्ते, ऐसे रोगी हाट बाजार क्लिनिक में फ्री स्वास्थ्य परिक्षण और उपचार सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य सेवा प्राप्त कर सकेंगे। ग्रामीण इलाकों में पैथोलॉजी लैब की कमी के कारण, रोगियों को छोटे परीक्षणों के लिए शहरी क्षेत्रों में जाना पड़ता है। हाट बाजार क्लिनिक में अब रक्तचाप,शुगर,सिकलिंग, एनीमिया, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों के लिए मुफ्त रक्त परीक्षण होगा। जिसके कारण लोगों को बीमारी की स्थिति में तुरंत उपचार मिल रहा है।
मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के लाभ :-
- इस योजना के अंतर्गत ऐसे ग्रामीण इलाके जहां स्वास्थ्य केंद्र या हॉस्पिटल की सुविधा उपलब्ध नहीं है ऐसे जगहों पर डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ की टीम भेजी जाएगी।
- लोगों को मुफ्त इलाज दिया जाएगा।
- दवाइयां मुफ्त दी जाएगी।
- मुफ्त रक्त परीक्षण किया जायेगा।
- मुफ्त चेकअप की सुविधा दी जायेगी।
- गांव के हाट बाजार में यह सुविधा मिलेगी अतः ईलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment