CG CIRCLE GDS VACANCY 2021 | INDIA POST GDS RECRUITMENT 2021| GRAMIN DAK SEVAK RECRUITMENT | CG BHARTI |CHHATTISGARH LATEST VACANCY
भारतीय डाक विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर 1137 पोस्ट निकली है।आवदेन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2021 है। इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसमें लिखित परीक्षा नहीं की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन 10 वी के प्राप्तांक के मेरिट के आधार पर होगा। ग्रामीण डाक सेवक के अंतर्गत BPM और ABPM के रिक्त पदों को भरा जायेगा।CG CIRCLE GDS VACANCY 2021 DETAILS
JOB BOARD- इंडिया पोस्टPOST NAME:-BPM और ABPM
TOTAL POST:-1137 पद
EXPERIENCE:-फ्रेशर एवं अनुभवी
JOB CATEGORY:-पोस्टल
APPLICATION MODE :-ऑनलाइन
FEES MODE:-ऑनलाइन
EXAM :- 10 वी के मेरिट के आधार पर
LOCATION :-छत्तीसगढ़
Registration & Fee Submission Start Date: 08/03/2021
Registration & Fee Submission End Date: 07/04/2021
Application online Submission Start Date: 08/03/2021
Application online Submission End Date: 07/04/2021
OFFICIAL WEBSITE :-www.appost.in
OFFICIAL WEBSITE :-www.appost.in
ग्रामीण डाक सेवक के अंतर्गत BPM और ABPM के पदों के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता :-
- मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो।स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है।
- बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।
- मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से स्थान से 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
- जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा दसवीं या बारहवीं या उच्च कक्षा में कंप्यूटर एक विषय के रूप में पढ़ा है, उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के सर्टिफिकेट से छूट प्राप्त होगी।
आयु सीमा :-
- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आयुसीमा का निर्धारण 8 मार्च 2021 के आधार पर किया जाएगा।
- अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया :-
- उम्मीदवारों के ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जाएगा।
- उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार की प्राथमिकता नहीं मिलेगी। सेलेक्शन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
- यदि आवेदक ने प्राथमिकता के तौर पर पांच पदों का चुनाव किया है और मेरिट के आधार पर उसका एक से अधिक पदों के लिए चयन हो जाता है, तो उसे एक ही पद के लिए चयनित किया जाएगा।
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2021 कैसे आवेदन करें :-
- सबसे पहले, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.appost.in पर जाएं
- फिर live notification में छत्तीसगढ़ के नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें।
- पात्रता की सावधानीपूर्वक जांच के बाद registration करें ध्यान रखे मोबाइल नंबर उपयोग में हो ।
- उसके बाद फीस पेमेंट करेंध्यान रखे एक उम्मीदवार केवल 20 प्रेफरेंस भर सकता है।
- अब आप apply online पर जाकर सही तरीके से विवरण दर्ज करें और submit करें।
CG GDS notification देखें :-
No comments:
Post a Comment